UPPSC : यूपी में 2910 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रवक्ता के लिए निकली भर्ती…

Uppsc: यूपी में शिक्षकों के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रवक्ता के लिए बंपर भर्ती निकली है | हाल ही में UPPSC एलटी ग्रेड के पदों पर भर्ती निकली थी जिसके बाद ये एक और सरकारी नौकरी के शिक्षकों के लिए भर्ती निकली गई है| यह भर्ती राजकीय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 1252 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी | और राजकीय कॉलेज में प्रवक्ता के रूप में 1658 पदों पर भी भर्ती की जाएगी | आवेदन ऑनलाइन की माध्यम से भरा जाएगा | आवेदन करने हेतु https://uppsc.up.nic.in पर जाए और अपना आवेदन पूरा करे |

UPPSC  : यूपी में 2910 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर और......

UPPSC : यूपी में 2910 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रवक्ता के लिए निकली भर्ती…

UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर और लैक्चरर Recruitment 2025 : यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रवक्ता की भर्ती के लिए कुल 2910 पदों पर भर्ती की जाएगी| इस भर्ती में राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के रूप में 1658 पदों पर भर्ती की जाएगी और राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के रूप में 1252 पदों पर भर्ती की जायेंगी | हाल ही में यूपी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के लिए सहायक अध्यापक के रूप में 7466 पदों की भर्ती निकली गई जिसके बाद यह भर्ती निकली है शिक्षकों के लिए अभी सरकारी नौकरी का अच्छा अवसर मिल रहा है| भर्ती के लिए मिली सूचना से 10 अगस्त से आवेदन शुरू करने की तिथि निर्धारित की जाएगी | उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग को उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर चयन के लिए अधियाचना भेज दिया गया है| लेटेस्ट जॉब वेकैंसी के लिए www.studentareas.com पर जाए |

49 ऐसे भी नवनिर्मित महाविद्यालय हैं जिनमें 690 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हेतु सूचना ऑनलाइन के माध्यम से भेज दिया गया है| अगले सप्ताह को आयोग को शासन स्तर हेतु अनुमति ले कर भेज दिया गया है|

मिली सूचना के अनुसार 10 अगस्त 2025 को 1252 पदों पर विज्ञापन शुरू किया जाएगा | तथा 1658 पदों का अधिचयन हेतु याचना माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भेज दिया गया है| कुछ विषय की नियमवाली में गलती होने का निराकरण आयोग और निदेशालय के स्तर से हो रहा है| इसके लिए आवेदन की शुरुआत 10 अगस्त से शुरू होने की संभावना है| अभी 27 जुलाई से आयोग की पूरी टीम 2023 की प्रारंभिक की परीक्षा की तैयारी में जुट गई हैं| इस कारण अगले 2 सप्ताह तक न्यू भर्ती की कोई संभावना नजर भिन्न रही है |

ये भी पढ़े: पीएम यशस्वी योजना द्वारा छात्रों को मिल रहे 75000/- की छात्रवृत्ति की राशि

पशु चिकित्सा अधिकारी की भर्ती भी आयेगीं

एक हजार से अधिक पदों पर आयोग पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए तैयारी की जा रही है | एक हजार पदों पर भर्ती होने के बाद अधिक पदों के लिए आवेदन लिया जाएगा | सब नियमित समय से चलता रह तो यह भर्ती अगस्त में शुरू हो सकतीं है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *