SSC Protest : ssc की परीक्षा की प्रक्रिया में जांच के लिए दिल्ली में छात्र और शिक्षकों ने मिल कर प्रदर्शन किया है , छात्रों की मांग है कि सरकार इसमें अपना हस्तक्षेप करे और परिक्षा की प्रक्रिया पर अच्छे से जांच की जाए , छात्रों ने हो रही गलतियों की सुधार और जवाबदेही की मांग की है|
SSC Exam Reform: राजधानी दिल्ली में दिनांक 31 जुलाई 2025 को देश के अलग अलग शहरों से छात्रों ने और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया है यह प्रदर्शन ssc परीक्षा में बढ़ रही अनियमितताओं की सुधार के लिए किया जा रहा है ssc protest छात्रों की हक की लड़ाई है जिसमें छात्र और शिक्षक साथ मिल कर कर रहे है| छात्रों और शिक्षकों द्वारा ssc protest करने पर पुलिस प्रशासन ने कई छात्रों और शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है | छात्र ssc protest क्यों कर रहे है ? , ssc protest में छात्रों की क्या मांग है?, पूरी जानकारी के लिए पूरे लेख को पढ़ें…

SSC Protest : शिक्षकों और छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, साथ ही हिरासत में लिया…
SSC Protest : केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग दफ्तर के सामने गुरुवार को कई छात्रों ने और शिक्षकों ने मिल कर ssc परीक्षा में हो रही गलतियों के लिए ssc protest किया| छात्रों और शिक्षकों ने “दिल्ली चलो ” के नाम से नारा लगाए protest में परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई शिक्षक भी शामिल थे | शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए protest के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी , साथ ही कई छात्रों और शिक्षकों को हिरासत में भी ले लिया गया |

इस प्रोटेस्ट में इंग्लिश की प्रसिद्ध शिक्षिका नीतू जी भी शामिल थी , पुलिस ने इन्हें भी हिरासत में लिया और नजफगढ़ थाने में ले जाया गया , साथ ही math के शिक्षक आदित्य रंजन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया साथ ही अभियान सर और कई शिक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है| सरकारी नौकरी तथा अन्य बहुत सी खबरें के लिए www.studentareas.com पर जाए |
SSC Protest Reason : छात्रों ने बताया प्रदर्शन का कारण
SSC Protest Reason : दिल्ली में गुरुवार को छात्रों द्वारा protest किया गया है उनका कहना है कि ssc में हो रही अनियमितताओं को ले के यह प्रोटेस्ट किया जा रहा है | छात्रों ने प्रोटेस्ट का कारण बताया कि ssc की परीक्षा में छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है | छात्रों ने बताया कि छात्रों का एडमिट कार्ड पहले 4 दिल पहले जारी कर दिया जाता था जबकि इस बार छात्रों का एडमिट कार्ड परीक्षा के 2 दिन पहले भी जारी नहीं किया गया |

छात्रों ने बताया कि परीक्षा के दौरान कई छात्रों के कंप्यूटर में समस्याएं आई जैसे कि माउस नही चलना, सिस्टम क्रैश, सर्वर संबंधी जैसी कई समस्याएं, साथ ही कुछ छात्रों का परीक्षा के दौरान स्क्रीन ही बंद हो गया | छात्रों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में छात्रों का परीक्षा देना कैसे संभव हो सकता है , छात्रों ने मांग की ही है कि इसे जांच की जाए और ssc परीक्षा में हो रही गलतियों पर सुधार कि जाए |
ये भी पढ़े : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 8000 भर्ती क्लर्क के पदों पर…
SSC Protest: सरकार ब्लैकलिस्टेड कंपनी से करवा रही है परीक्षा
यह परीक्षा TCS कंपनी के द्वारा लिया जा रहा था लेकिन इस कंपनी से यह ठेका ले कर दूसरी कंपनी को दे दिया गया है जो कि Eduqity एजेंसी( Eduqity agengcy) को दे दिया गया है| SSC selection Phase 13 की परीक्षा दूसरी कंपनी Eduqity के द्वारा किया जा रहा है , जबकि यह कंपनी शिक्षा विभाग के द्वारा ब्लैकलिस्टेड किया गया है| छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि यह छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है | इस कंपनी के खिलाफ कई समय से छात्रों द्वारा प्रोटेस्ट किया जा रहा है |

अलग अलग शिफ्ट में पेपर लगभग एक जैसा है
यह एजेंसी ssc के साथ कई और परीक्षा जैसी की CGL कि परीक्षा भी करवाएगी| पहले शिफ्ट तथा दूसरे शिफ्ट में हो रही परीक्षा में 70 से 80 प्रतिशत पेपर सेम है |
- BTSC Vacancy 2025 : बिहार में बीटीएससी ने 4 पदों पर निकली भर्ती , जल्द करे आवेदन…
- DDA Recruitment 2025 : डीडीए के पदों पर 1732 युवाओं के लिए निकली भर्ती, आवेदन शुरू…
- Railway RRC NWR Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली शानदार भर्ती, जल्द करे आवेदन…
- HPU AE Vacancy 2025 : असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन…
- GPSC Vacancy 2025 : स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के 323 पदों के लिए निकली भर्ती, शानदार सैलरी…