SSC CGL Vacancy 2025 : एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन भरे

SSC CGL Vacancy 2025 : एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि कल तक है, इस बार एसएससी सीजीएल परीक्षा के द्वारा सरकार ग्रुप बी तथा ग्रुप सी में 14582 पदों पर भर्ती होने जा रही है| 13 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक टियर -1 की परीक्षा ली जाएगी | एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन के लिए अंतिम दिनांक 4 जुलाई 2025 तक की है |

SSC CGL Vacancy 2025 : कंबाइंड ग्रेजुएट् लेवल एग्जाम 2025 यानि एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए कर्मचारी चयन अयोग की तरफ़ से आवेदन की अंतिम तिथी 4 जुलाई 2025 की है| एसएससी सीजीएल में इस बार भर्ती परीक्षा के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और संविधिक निकायों, न्यायाधिकारयों आदि में 14582 पदों पर भर्ती ग्रुप बी तथा ग्रुप सी में होगी | 4 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक सभी अभ्यर्थी पंजीकरण की प्रक्रिया के सकते है और 5 जुलाई रात 11 बजे

SSC CGL Vacancy post 2025 : एसएससी सीजीएल में इन पदों पे होगी भर्ती

SSC CGL vacancy के लिए कई पदों की भर्ती इस बार दी जा रही है , पद – असिस्टेंट, असिस्टेंट सुप्रिडेंटेड, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकाम टैक्स ऑफिसर, इंस्पेक्टर सेन्ट्रल एक्साइज, सेक्शन हेड, इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, सब इंस्पेक्टर (CBI) , सब इंस्पेक्टर (NIA), JSO, डिविजनल अकाउटेड, टैक्स असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंड, पोस्ट असिस्टेंट, व सॉर्टिंग असिस्टेंट, सीनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, सिनियर असिस्टेंट उपर डिविजनल कलर्क, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, आदि और v पदों की भर्ती की जाएगी |

SSC CGL Vacancy

SSC CGL vacancy age limite 2025 : एसएससी सीजीएल के लिए आयु सीमा

SSC CGL vacancy age limite के लिए आयु की गणना आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र द्वारा लिया जाएगा , सभी पदों के लिए अलग अलग आयु की छूट मिल रही है | कुछ पदों के लिए 18 से 30 वर्ष के आयु के लिए है , कुछ पद 18 से 27 वर्ष के अभ्यर्थी के लिए है , तथा कुछ पदों के लिए 18 से 32 वर्ष की मांग की गई हैं| इस बार ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी तथा एससी और एसटी को ज्यादा छूट मिलते हुए 5 वर्षों की छूट दी जा रही है |

SSC CGL TEAR 1 PATTERN : एसएससी सीजीएल टियर 1 पैटर्न

ssc cgl टियर 1 में 1 घंटे का पेपर होगा जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 अंक के लिए निर्धारित किए गए है , प्रत्येक गलत उतर पे आधा अंक काट लिया जाएगा | ssc cgl टियर 1 में निम्न दिए गए विषय से सवाल पूछे जाएंगे |

  1. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
  2. जनरल अवेयरनेस
  3. क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड
  4. इंग्लीश कॉम्प्रिहेंशन

इन चार सेक्शन से टियर 1 में सवाल पूछे जाएंगे

SSC CGL vacancy information 2025 : एसएससी सीजीएल के लिए जरूरी जानकारी

ssc cgl vacancy के लिए कुछ जरूरी जानकारी होना आवश्यक है जो निम्न है |

1 परीक्षा तिथि

टियर 1 – 13 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025

टियर 2 – दिसम्बर 2025

पहली बार सुधार शुल्क : 200 रूपये

दूसरी बार सुधार शुल्क : 500 रूपये

2 आवेदन शुल्क

ओबीसी , IWS, तथा जनरल: 100 रूपये

एससी , एसटी, PH, महिला उमीदवार: निःशुल्क

3 आवेदन के लिए शर्त

किसी अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी जो कि अयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी और आधार प्रमाणीकरण करने के बाद ही स्क्राइब के रूप में कार्य शुरू करने की अनुमति दिया जाएगा | अगर अभ्यर्थी ने स्क्राइब आधार प्रमाणित नहीं हैं , तो अयोग द्वारा उसे स्क्राइब उपलब्ध कराया जाएगा , जो अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन पुराने वेबसाइट (https://SSC.nic.inhttps://SSC.nic.in ) से करा कर स्क्राइब प्राप्त किए है उन्हें फिर से आयोग के नए वेबसाइट ( https://ssc.gov.in) से अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर के स्क्राइब प्राप्त करना होगा जिससे उन्हें नई आईटीआर वी प्राप्त होजाएगा | आईटीआर प्रात होने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन के सकते है |

Home

2 thoughts on “SSC CGL Vacancy 2025 : एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन भरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *