SBI Clerk Vacancy 2025 : क्लेरिकल कैडर में एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के पदों पर धमाकेदार भर्ती निकली है| एसबीआई ने इस बार 6589 पदों पर भर्ती निकली है, जो युवा अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूर्णकर चुके है वे आवेदन करने के लिए योग्य है | आवेदन करने के लिए sbi.co.in या bank.sbi/web/career/current- पर जा कर…

SBI Clerk Vacancy 2025: बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखने वाले यूवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी निकल के आ रहीं है| प्रसिद्ध बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI Clerk Vacancy 2025 के द्वारा 6589 पदों पर जूनियर एसोसिएट की भर्ती निकली है | जूनियर एसोसिएट की इस भर्ती में 5180 पद रेगुलर भर्ती की निकली है तथा बाकी 1409 पद बैकलॉग के लिए है| एसबीआई द्वारा निकली इस भर्ती में 2255 पद रेगुलर भर्ती में अनारक्षित है, साथ ही एससी 788, एसटी 450, ओबीसी 1179, और EWS 508 वर्ग के लिए पद आरक्षण के रूप में है|

SBI Clerk Vacancy 2025 : इस भर्ती के आवेदन के लिए तिथि 6 अगस्त 2025 से शुरू कि जाएगी | जो उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहते है वे sbi.co.in या bank.sbi/web/career/current- पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है| SBI Clerk Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने का लिंक खुल चुका है, एसबीआई क्लर्क पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है|

SBI Clerk Vacancy 2025 : एसबीआई में जूनियर एसोसिएट के पद के लिए निकली भर्ती की परीक्षा सितम्बर 2025 में टियर -1 की और नवम्बर 2025 में मेन परीक्षा लिया जाएगा | SBI Clerk Vacancy 2025 के अंतर्गत जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए रेगुलर भर्ती में 100 पद मध्यप्रदेश, 220 पद छत्तीसगढ़, 169 पद दिल्ली, 29 पद जम्मू कश्मीर, 68 पद हिमाचल प्रदेश, 178 पद पंजाब, 260 पद राजस्थान, 514 पद उतर प्रदेश, 127 पद उत्तराखंड, 260 पद बिहार, 220 पद गुजरात, 130 पद झारखंड, में लिए निर्धारित किए गए हैं|
ये भी पढ़े : बिहार में 3727 पदों पर ऑफिस अटेंडेंट की निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन…
SBI Clerk Vacancy 2025 : एसबीआई में क्लर्क की भर्ती की खास बातें…
SBI Clerk Vacancy 2025 : क्लेरिकल कैडर में एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के पदों पर धमाकेदार भर्ती निकली है| जिसके लिए आवेदन 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक की जाएगी| आवेदन करने के लिए sbi.co.in या bank.sbi/web/career/current- पर जा कर कर सकते है
1. कहां होगी भर्ती – एसबीआई में जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए मिली सूचना के अनुसार उम्मीदवार अपने भाषा का ज्ञान रखते हुए केवल एक राज्य के लिए ही अपना आवेदन कर सकते है |
2. योग्यता – एसबीआई में जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की डिग्री होनीं चाहिए| अंतिम स्नातक में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है|
3. आयु सीमा – जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच का होना चाहिए | अर्थात उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 अप्रैल 1997 से पहले नहीं होनी चाहिए| एससी, एसटी वर्ग से आ रहे उम्मीदवार को 5 साल की छूट मिलेगी तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी |
4. मासिक वेतन – भर्ती के बाद प्रारंभिक मानसिक वेतन 26,730 रुपए होंगे | शहरों के अनुसार वेतन अलग अलग होगा मुंबई जैसे शहरों में कर्मचारी का कुल वेतन 46,000 रूपये मासिक वेतन होगा| जिसमें मंगाई भत्ता अलग से मिलेगी|

5. परीक्षा का पैटर्न – उम्मीदवारों से प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंक की होगी| परीक्षा के लिए समय सीमा 1 घंटे की निर्धारित की गई है| प्रश्न अंग्रेजी भाषा से 30 अंक , न्यूमेरिकल और रीजनिंग से 35,35 अंकों के लिए सवाल पूछे जाएंगे| प्रत्येक सब्जेक्ट सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा |
6. मेंस परीक्षा का पैटर्न – प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद ही मेंस परीक्षा देने की अनुमति दि जाएगी | मेंस में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंकों की होंगी| मेंस परीक्षा के लिए समय सीमा 2 घंटे 40 मिनट की होगी | मेंस में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग तथा कम्प्यूटर जैसे विषय से सवाल किए जाएंगे |
7. चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार को पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी तभी उन्हें मुख्य परीक्षा के लिय बुलाया जाएगा| जब उम्मीदवार अपना मुख्य परीक्षा में सफलता कर लेंगे फिर उन्हें राज्य की स्थानीय भाषा इंटरव्यू पास करनी होंगी | आवेदन करते समय उम्मीदवार जिस भाषा का चयन करेंगे उसी भाषा की टेस्ट ली जाएगी |
8. आवेदन शुल्क – जो उम्मीदवार सामान्य वर्ग , EWS, ओबीसी वर्ग से आते है, उन्हें आवेदन शुल्क 750 रूपये देने होंगे |
एससी, एसटी, तथा दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देनी होंगी |
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है|
9. जरूरी तिथियां
आवेदन शुरू की तिथि – 6 अगस्त 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 अगस्त 2025
आवेदन शुल्क की तिथि – 26 अगस्त 2025
आवेदन पत्र प्रिंट की तिथि – 10 सितम्बर 2025
टियर- 1 परीक्षा तिथि – सितम्बर 2025
मेंस परीक्षा तिथि – नवम्बर 2025
- BTSC Vacancy 2025 : बिहार में बीटीएससी ने 4 पदों पर निकली भर्ती , जल्द करे आवेदन…
- DDA Recruitment 2025 : डीडीए के पदों पर 1732 युवाओं के लिए निकली भर्ती, आवेदन शुरू…
- Railway RRC NWR Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली शानदार भर्ती, जल्द करे आवेदन…
- HPU AE Vacancy 2025 : असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन…
- GPSC Vacancy 2025 : स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के 323 पदों के लिए निकली भर्ती, शानदार सैलरी…