BHEL Jobs 2025: 10वीं – ITI पास विद्यार्थी के लिए 515 आर्टिसन पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन

BHEL Jobs 2025: आर्टिसन पद पर भारतीय हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (भेल – बीएचईएल ) कि तरफ से उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है | आर्टिसन पदों के भर्ती की प्रकिया के माध्यम से 515 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |

BHEL Artisan Recruitment 2025: आर्टिसन पद पर भारतीय हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (भेल – बीएचईएल ) कि तरफ से उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है |आर्टिसन पद की भर्ती हेतु आवेदन शुरू होने की तिथि 16 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है| जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वे अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट careers.bhel.in पर जा कर अपना आवेदन पूरा कर सकते है| आर्टिसन पद के भर्ती के लिए कुल 515 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |

BHEL Jobs Vacancy Details 2025: भारतीय हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड में भर्ती की पूर्ण जानकारी

BHEL Jobs Vacancy Details 2025: आर्टिसन के पद पर भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड(BHEL Jobs) की तरफ से भर्ती निकली गई है| जिसके लिए आवेदन 16 जुलाई से शुरू किया जाएगा | इस भर्ती से संबंधित पदों की जानकारी तथा शैक्षिक योग्यता से संबंधित पूर्ण जानकारी नीचे दिए गए है|

BHEL Jobs 2025: 10वीं - ITI पास विद्यार्थी के लिए 515 आर्टिसन पदों

पदों की जानकारी

(1.) फिटर पद: भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की तरफ से फिटर के पद पर 176 यूं को नियुक्ति किया जाएगा |

(2.) वेल्डर पद : भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की तरफ से वेल्डर पद हेतु 97 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |

(3.) टर्नर पद: भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की तरफ से निकली भर्ती में टर्नर पद हेतु 51 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |

(4.) मशीनिस्ट पद: भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की तरफ से निकली भर्ती के द्वारा मशीनिस्ट पद पर 104 उम्मीदवारों को नियुक्ति किया जाएगा |

(5.) इलेक्ट्रिशियन पद: भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड कि तरफ से निकली भर्ती के द्वारा लैक्ट्रिशियन पद पर 65 उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा |

(6.) इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक: भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड कि तरफ से निकली भर्ती के द्वारा इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक पद पर 18 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |

(7.) फाउंड्रीमैंन : भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड कि तरफ से निकली भर्ती में फाउड्रीमेन के पद के लिए 4 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा |

शैक्षणिक योग्यता –

(1.) किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं पास साथ ही नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTA/ITI) और ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) का होना आवश्यक है|

(2.) NTC/ITI तथा NAC में जेनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंक होना जरूरी है| वही पे एससी/एसटी कैटिगरी के उम्मीदवारों को NTC/ITI तथा NAC में कम से कम 55% अंक का होना आवश्यक है|

आयु सीमा-

भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की तरफ से निकली भर्ती में विभिन्न जाती के आधार पर आयु की सीमा निर्धारित किया गया है | आवेदन करने की तिथि 16 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया गया है| आयु सीमा से पूर्ण जानकी नीचे दिए गए है|

(1.) जेनरल और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गईं है|

(2.) ओबीसी (NCL) कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है |

(3.) एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित किया गया है|

जो उम्मीदवारों आवेदन के रहे है उनकी आयु की गणना 1 जुलाई 2025 तक की आधार पर की जाएगी |

आवेदन शुल्क –

(1.) जेनरल/ओबीसी और EWS कैटिगरी के उम्मीदवारों को आवेदन हेतु 1072 रूपये का भुगतान करना होगा |

(2.) एससी/एसटी/PWD/ एक्स सर्विसमैन के कैटिगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 472 रूपये का भुगतान करना होगा |

How To Apply BHEL Jobs Vacancy: भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे

How To Apply BHEL Jobs Vacancy: भारतीय हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड द्वारा निकली भर्ती का आवेदन 16 जुलाई से शुरू किया जाएगा | आवेदक जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा करे , कुल 515 पदों पर किया जाएगा भर्ती | आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट careers.bhel.in पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे विस्तार में बताया गया है| जरूर पढ़ें…

(1.) उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.bhel.in पर जाएं |

(2.) अब उम्मीदवार को होम पेज पर आवेदक करने हेतु लिंक दिखेगा उसपे क्लिक करना है |

(3.) यह आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है |

(4.) अब आप लॉगिन कर के आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा कर सकते है |

(5.) उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन फॉर्म ध्यान से देख ले , और अपने फीस की भुगतान कर के सबमिट करे |

(6.) अब उम्मीदवार भविष्य के लिए अपना एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंट निकल ले |

Home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *