एलन मस्क ने शुरू किया स्कूल , फीस जान के उड़ जाएंगे होश :

एलन मस्क ने शुरू किया स्कूल , फीस जान के उड़ जाएंगे होश : एलन मस्क ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना बड़ा कदम कदम उठाया है| एलन मस्क ने एक डिफरेंट कॉर्स की शुरुआत की है जिसकी 1 घंटे की क्लास के लिए 1.88 लाख रूपये चार्ज कर रहे है |

किसी स्कूल की फि हर घंटे 1,88,000 रूपये देने परे तो क्या आपकी राय उस स्कूल को ले के क्या होगी , जी हा यह सही है बात है एलन मस्क ने ऑनलाइन के माध्यम से एक स्कूल की शुरुआत की है जिसका नाम Astro Nova है जो दुनिया भर में उपलब्ध है।

इस, स्कूल में एक अनोखी शिक्षा देने का दावा किया जा रहा है | लेकिन इसकी फीस सुनकर किसी भी आम इंसान के होश उड़ जाएंगे |अधिक जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को पढ़ें …

जाने एलन मस्क के स्कूल की खासियत:

एलन मस्क ने शुरू किया स्कूल , फीस जान के उड़ जाएंगे होश : एलन मस्क ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना बड़ा कदम कदम उठाया है| एलन मस्क ने एक डिफरेंट कॉर्स की शुरुआत की है जिसकी 1 घंटे की क्लास के लिए 1.88 लाख रूपये चार्ज कर रहे है

जाने एलन मस्क के स्कूल की खासियत : एलन मस्क के Astro Nova की website पर बच्चों की पढ़ाई की जाती है, यहां पढ़ाई करने के लिए 1 घंटे की क्लास के लिए 2,200 डॉलर देना होता है इसे भारतीय रुपए में देखे तो ये लगभग लगभग 1,88,784 रूपये हो जाते है | और ये सिर्फ एक क्लास की कीमत होती है , प्रत्येक छात्र को कम से कम 2 घंटों की क्लास लेनी ही होगी , इसका सीधा सीधा मतलब ये बनता है कि एलन मस्क के विद्यालय में एंट्री के लिए भी 3.77 लाख रुपए देने पड़ेंगे |

अगर कोई बच्चे पूरे कोर्स में शामिल हों जा रहे है , जिसके लिए उन्हें 16 घंटे की क्लास करने होंगे जिसका सीधा मतलब है कि उनकी फीस 35,200 डॉलर हो जाता है और भारतीय रुपए में 30 लाख रूपये देने पड़ेंगे | एलन मस्क की इस स्कूल की फीस जान के सुधा पता चलता है कि कोई आम इंसान इस कोर्स को अफोर्ड नहीं कर सकता है |

क्या खास है एलन मस्क के इस कोर्स में

आखिर क्या खास है एलन मस्क के स्कूल में जिसकी फीस लोगो को हैरान कर दे रहा है | जी हा एलन मस्क के स्कूल की फीस हर घंटे 1,88,784 रूपये है , इस कोर्स के अंतर्गत बच्चों को कई अनेक तरह की शिक्षा दी जाती है जैसे कि यहां एक डायनामिक करिकुलम होता है जिससे हर टर्म में कोर्स को बदल दिया जाता है| यहां गणित की अनेक टॉपिक जैसे अलजेब्रा, ज्योमेट्री तथा प्री कैलकूलस पढ़ाया जाता है |

और साथ में आर्ट प्रॉब्लम सॉल्विंग नाम का एक डिफरेंट क्लास कराया जाता है इस क्लास द्वारा जो छात्र को मदद की आवश्यकता होती है ,उन्हें पीछे न छोड़ के साथ चला जाए | इस स्कूल के द्वारा एलन मस्क ने वादा किया है कि “रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम सॉल्विंग” का मतलब रत्न नहीं बल्कि सोचने और समझने की जरूरत को अपनाया जाए |

Elon musk

एलन मस्क का स्कूल उन सभी माता पिता को आकर्षित कर रहा है जो चाहते है कि उनके बच्चे किताबी ज्ञान और भाषा के अलावा दुनिया भर के ज्ञान रखे | लेकिन इसके लिए हर घंटे की फीस 1,88,784 रूपये देना क्या सही है या ये इस सुविधा के अनुसार अधिक फीस है ? लेकिन एलन मस्क का ये स्कूल और इसमें सिखाए जाने वाले कोर्स से ऐसे तस्वीरें पेश करता है जो आने वाले वक्त में शिक्षा को एक नई दिशा देगा , जिसका , मतलब सिर्फ पढ़ना नहीं बल्कि उससे समझना और अप्लाई करना होगा , लेकिन sadly हर इंसान इस फीस को देने में सक्षम नहीं है|

ये भी पढ़े : बैंक ऑफ बड़ौदा LBO vacancy 2025 के लिए आवेदन करे (https://studentareas.com/bank-of-baroda-lbo-vacancy-2025/)

ये भी पढ़े : indian navy INCET vacany 2025 पूरी जानकारी और आवेदन करने हेतु लिंक पे क्लिक करे ( https://studentareas.com/indian-navy-incet-vacancy-2025/)

ये भी पढ़े : SSC CHSL VACANCY 2025 के लिए पूरी जानकारी और आवेदन भरने हेतु नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे (https://studentareas.com/ssc-chsl-vacancy-apply-2025/

2 thoughts on “एलन मस्क ने शुरू किया स्कूल , फीस जान के उड़ जाएंगे होश :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *