UP scholarship 2025 Apply: यूपी में मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक scholarship के लिए आवेदन

Up scholarship 2025

UP scholarship 2025 Apply के लिए up सरकार ने वर्ष 2025 में सामान्य वर्ग, अनुसूचित जनजाति , पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के 10वीं कक्षा के पहले के छात्रों को (9वीं -10वीं कक्षा) और दशमोतर छात्रवृति योजना के तहत अर्थात दसवीं कक्षा के बाद (11वीं -12वीं कक्षा) के छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए date जारी कर दिया गया हैं |

यह up सरकार के द्वारा द्वारा दी जाने वाली ऐसी वित्तीय सहयोग है जो माध्यमिक और उच्च शिक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को दी जाती है | इस योजना के अंतर्गत प्री मैट्रिक (9वीं -10वीं ) में पढ़ रहे विद्यार्थियों और पोस्ट मैट्रिक (11वीं -12 वीं) में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए यह स्कॉलरशिप की योजना है| सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) जरूर कर ले , सत्र 2025 से 2026 उतर प्रदेश छात्रवृति पोर्टल पर OTR जारी कर दिया गया है , सभी छात्र/ छात्राएं पहले OTR करने के बाद ही scholarship के लिए आवेदन कर सकते है |

GroupDays scholarship (rs/month)Hostler (rs/month)
15501200
2530820
3300570
4230380

UP scholarship 2025 Apply : यूपी स्कॉलरशिप आवेदन के लिए दिनांक

up scholarship 2025 apply के लिए उप सरकार ने स्कॉलरशिप की टाइम टेबल जारी कर दी है | टाइमटेबल के अंतर्गत, विद्यालय में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक शामिल होगी| अभी स्टूडेंट्स को 2 जुलाई से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | छात्र और संस्थान अपने कार्य के अंतर्गत की गई गलतियों में सुधार कर सकते है , की गई गलतियों को सुधार करने की तिथि 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक दी गई है | स्कॉलरशिप भुगतान करने की तिथि 31 दिसम्बर तक पूर्ण की जाएगी| 10 दिसम्बर तक शिक्षण संस्थान इससे ऑनलाइन जारी के देंगे |

UP scholarship 2025

UP scholarship 2025 apply document: यूपी स्कॉलरशिप आवेदन के लिए दस्तावेज

Up scholarship 2025 apply के लिए जरूरी documemt (दस्तावेज) की आवश्यकता है जो विद्यार्थियों के पास होना जरूरी है | दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भुगतान के लिए छात्रवृत्ति मिलती है| विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए उनके पास कुछ जरूरी documemt ( दस्तावेज) का होना आवश्यक है |इसलिए आवेदन करने से पहले निम्न दिए हुए document (दस्तावेज) को एकत्र कर ले |

• शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

• जाति certificate

• आय, प्रमाण पत्र

• निवास प्रमाण पत्र

• वार्षिक नान रिफंडेबल शुल्क धनराशि

• बोर्ड के रॉल नंबर ( क्रमांक)

• आधार नंबर

Scholarship में आवेदन करते समय हाई – स्कूल मार्कशीट और सर्टिफिकेट में लिखे गई अपना नाम , पिता का नाम , लिंग और जन्म तिथी का आधार कार्ड में दोनों में एक ही लिखा होना चाहिए| यूनिक नंबर मिलने से छात्र/ छात्राओं को प्रत्येक कक्षा में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय बुनियादी (basic) जानकारी नहीं देनी होगी | पहली जानकारी के द्वारा ही रिकॉर्ड में सेव कर दिया जाएगा |

UP scholarship 2025 status: उतर प्रदेश छात्रवृति प्रक्रिया चेक करे

यदि आपने up scholarship 2025 k liye आवेदन दिया है तो आप अपने छात्रवृत्ति आवेदन नंबर जिसे हम एप्लिकेशन नंबर भी कहते है उसकी मदद से आप अपने छात्रवृत्ति की वर्तमान स्थिति देख सकते है | छात्रवृत्ति स्थिति देखने के लिए निम्न प्रक्रिया को देखे |

• up scholarship status चेक करने के लिए आप up बोर्ड के official website https://scholarship.up.gov.in/ पर visit करे

• अब आप वेबसाइट के बाय तरफ student लिखे हुए विकल्प पे क्लिक करे |

• registration ( रजिस्ट्रेशन) : यदि आप ऐसे विद्यार्थियों में से है जो इस साल अपने छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस विकल्प के इस्तेमाल से आप आवेदन कर सकते है |

• fresh login (फ्रेश लॉगिन) : यदि आप छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थिय है तो आप इस विकल्प को चुने, यह विकल्प उन विद्यार्थी के लिए हैं जो छात्रवृत्ति के लिए नए आवेदक है | ये विकल्प चुनने के बाद आपके पास 4 विकल्प नजर आएंगे |

• prematric student login : कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को यह विकल्प का चयन करना है |

• intermediate student login : जो विद्यार्थि कक्षा 11वीं तथा 12वीं में पढ़ रहे है उनके लिए यह विकल्प है |

• post-matric other than inter student login : जो विद्यार्थि डिप्लोमा या अन्य क्षेत्रो में शिक्षा ग्रहण की है उनके लिए यह विकल्प को चयन करना है |

• post matric other state student login : जो विद्यार्थि किसी अन्य राज्य के निवासी है और वो उप में आ के अपना शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनके लिए यह विकल्प का चयन करना है |

Home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *