23 जून से शुरू हो रहा है Bihar Government Schools में Quarterly Examination: पूरी जानकारी यहां पढ़ें

23 जून से शुरू हो रहा है Bihar Government Schools में Quarterly Examination: पूरी जानकारी यहां पढ़ें:आज है 23 जून और 23 जून को बिहार भर के सारे सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं और साथ ही साथ 23 जून से ही जो है ना त्रमासिक परीक्षा या फिर यूं कहें हम कि क्वार्टरली एग्जामिनेशन भी शुरू होने जा रहे हैं। ये जो आप देख रहे हैं ये है रूटीन 12 क्लास का और इसके साथ-साथ जो है नाइन और 10 वालों का भी रूटीन आ चुका था, जिसके बारे में मैंने आपको बताया था। उनका एग्जामिनेशन शुरू होने जा रहा है 26 तारीख से।तो 23 तारीख से जो ये शुरू होने जा रहा है एग्जाम, इस एग्जामिनेशन को देने जाने से पहले 12 क्लास वालों को किन-किन बातों का ध्यान रखना है बहुत सारे सवाल मेरे पास भी आ रहे थे कि हमारा रोल नंबर कौन सा रहेगा। बहुत सारे बच्चों ने ये भी पूछा कि हमारा तो 12 का अभी तक एडमिशन ही नहीं हुआ, तो फिर ये एग्जाम हम कैसे देंगे। सारी बातें मैं क्लियर करूंगा।

12th Routine, Exam Time & Roll Number से जुड़ी जरूरी बातें – Quarterly Examination Alert

23 तारीख यानी आज मंडे 23 जून से 12 क्लास वालों का जो है ना एग्जाम शुरू होने जा रहा है, जिसका रूटीन आप यहां पे देख रहे हैं। ये सारा रूटीन जो है ना डाउनलोड करने का लिंक कमेंट और डिस्क्रिप्शन में दिया हुआ है। साथ ही साथ WhatsApp चैनल पर भी डाल दिया गया है, जिसका लिंक आपको इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन और कमेंट में मिल जाएगा।इसमें 23 तारीख को आईएससी वालों का फिजिक्स है, फिर सेकंड सेटिंग में आईआईएससी वालों का ही केमिस्ट्री है। यहां पर ध्यान ये रखना है कि 23 तारीख से जो सरकारी स्कूल खुल रहे हैं वो स्कूल खुल रहे हैं 9:30 बजे से और इनका टाइमिंग है 4:00 बजे शाम तक। जो एग्जामिनेशन होंगे वो भी उसी टाइमिंग में होंगे – फर्स्ट सिटिंग 9:30 से लेकर 12:45 तक और सेकंड सिटिंग 2:00 बजे से लेकर 5:15 तक।

Admission नहीं हुआ फिर भी Exam दे सकते हैं? Here’s the Reality about 12th Admission & Fees

यहां पर एडमिशन को लेकर के जो सवाल बच्चे कर रहे थे कि हमारा तो अभी तक 12वीं में एडमिशन ही नहीं हुआ हमारे स्कूल में, तो क्या होगा? मैंने आपको पहले भी बताया – देखिए 12 में एडमिशन के नाम की कोई चीज होती ही नहीं है। एडमिशन कभी भी होता है तो नाइंथ में होता है और 11th में होता है। नाइंथ वाले ऑटोमेटिक 10th में चले जाते हैं और 11 वाले 12 में।एडमिशन के नाम पर कुछ स्कूल वाले सिर्फ प्रोसेस और फी रखते हैं, लेकिन असल में रजिस्टर से 11th से नाम चढ़ा देना ही एडमिशन होता है। तो अगर आपने फीस जमा कर दी है, तो आपका एडमिशन समझिए हो गया। डायरेक्ट एडमिशन 12 या 10 में नहीं होता। इसलिए अगर एडमिशन नहीं भी हुआ है तो भी आपका यह एग्जाम होना चाहिए क्योंकि आप वहां एडमिटेड हैं।

क्या Exam ना देने से Name कट जाएगा? जानिए School Rules & Fail Policy of Quarterly Exam

अब रही बात कि इस एग्जामिनेशन को अगर हम ना देंगे तो क्या होगा — देखिए इसमें पूरी तरह से सब कुछ डिपेंड करता है आपके स्कूल पर। अगर स्कूल कोई कार्रवाई नहीं करता है तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर स्कूल चाहे तो आपका नाम काट सकता है, एडमिशन कैंसिल कर सकता है, रजिस्ट्रेशन तक भी कैंसिल हो सकता है।इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने स्कूल के शिक्षकों से इस बारे में बात करें। रही बात फेल होने की तो देखिए इस त्रैमासिक एग्जामिनेशन में किसी को फेल करना लक्ष्य नहीं होता। जितने भी बच्चे एग्जाम में बैठते हैं सबको पास किया जाता है क्योंकि इस एग्जामिनेशन का मकसद केवल आपको जांचना है कि आपने कितना पढ़ा है।

11th Class Students के लिए Update: Admission कब होगा और क्या Quarterly Exam होगा?

11th क्लास वालों का रूटीन तो आया नहीं है, कारण क्या है? इनका एडमिशन ही नहीं हुआ। अब एडमिशन नहीं हुआ तो इनका ये त्रैमासिक यानी कि क्वार्टरली एग्जाम भी नहीं होगा। लेकिन अब सवाल उठता है कि फिर ऐसे बच्चों का एडमिशन होगा कब?23 जून से ही स्कूल खुल रहे हैं, तो 23 जून से जितने भी बच्चे हैं जहां-जहां उनका फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नाम आया है 11th एडमिशन के लिए, वहां पहुंच जाइए। 23 जून से सारा काम शुरू हो जाएगा। हो सकता है कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट का एडमिशन कंप्लीट होने के बाद क्वार्टरली एग्जाम 11th का भी लिया जाए। अभी रूटीन नहीं आया है, इसलिए कुछ भी पक्का कहना मुश्किल है।

Exam Schedule Reminder: 9th & 10th Class Exams Start from 26 June

रही बात नाइन और 10 की तो इनका एग्जाम 23 से नहीं होगा। इनका एग्जाम 26 से होगा – 26, 27 और 28 जून तीन दिन। यह कक्षा नवीं और 10वीं की त्रिमासिक परीक्षा का कार्यक्रम है। जो टाइमिंग है वह वही है – फर्स्ट सिटिंग 9:30 AM से और सेकंड सिटिंग 2:00 PM से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *